VinFast Alto Electric SUV: वियतनाम की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast भारतीय मार्केट में अपने प्लांट का कंस्ट्रक्शन का कार्य शुरू किया है जिसके तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण और प्रोडक्शन होगा और कंपनी की ओर से जानकारी में पाया गया है अपनी ओर से नई इलेक्ट्रिक गाड़ी का नया मॉडल VinFast VF 3 के स्पेसिफिकेशन और डेटाबेस को शेयर किया है।
सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी
VinFast Alto Electric SUV कंपनी इसका दावा करती है कि इस गाड़ी की 24 घंटे में बुकिंग लगभग 27000 यूनिट्स की हो जाएगी और इस गाड़ी में लंबाई 3,190 मिमी, चौड़ाई 1,679 मिमी, उंचाई 1,622 मिमी और इसमें 2,075 मिमी का व्हीलबेस मिलने वाला है।
वर्तमान समय में मारुति अल्टो सबसे छोटे साइज की एसयूवी है जिसमें लंबाई 3,445 मिमी है। साइज में छोटी होने के बावजूद कंपनी इसे मिनी एसयूवी बताया जा रहा है। वही पर MG Comet से कल्पना करी जाए तो यह 216 मिमी ज्यादा लंबी, 174 मिमी चौड़ी और तकरीबन 18 मिमी छोटी है।
VinFast Alto Electric SUV की खासियत
डबल डोर के साथ आने वाली यह नई गाड़ी 191 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है इस गाड़ी में 16 इंच के नए एलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं और पिछले टायर में इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा इसमें 43 हॉर्स पावर के साथ 110 NM पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है।
इन्हे भी पढ़ें : कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी DA के साथ अब होगी DR में भी बढ़ोत्तरी
एसयूवी में 18.64 किलोवाट की क्षमता वाली पावरफुल मीडियम आयन बैटरी पिक ऑफर करी गई है जिसमें सिंगल चार्ज को पूरे 250 किलोमीटर की शानदार रेंज मिलने वाली है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज होने के लिए केवल 3 घंटे का समय लगेगा और यह 1 घंटे में ही 70% चार्ज लेती है।
क्या है VinFast Alto Electric SUV की कीमत
VinFast की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपए से शुरू होने वाली है। साथी इस कंपनी की ओर से गाड़ी को अलग और बैटरी पर को अलग बेचा जा रहा है। वही इस गाड़ी के लॉन्च डेट की बात करते जाए तो कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी प्राप्त नहीं हुई है हालांकि कंपनी में इसके मैन्युफैक्चरिंग का प्लांट कर दिया है और जल्द ही इलेक्ट्रिक मार्केट में अपना जलवा बिखेरेगी।