SBI RD Plan: वैसे तो बाजार में निवेश के कई अलग-अलग साधन उपलब्ध है, लेकिन इन साधनों में सबसे ज्यादा रिकरिंग डिपॉजिट (RD) को माना जाता है बचत के साथ गारंटीड रिटर्न को ध्यान में रखते हुए आरडी को एफडी के साथ सबसे सफल स्कीम की श्रेणी में रखा जाता है। भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी अपने ग्राहकों को आरडी खाता खुलवाने की सुविधा देता है। तो आइये जानते है एसबीआई की इस RD स्कीम के बारे में।
रेकरिंग डिपाजिट से तो आप परिचित ही होंगे, आरडी से मतलब है आपको हर महीने इस स्कीम में एक निश्चित राशि जमा करनी होती है और मैच्योरिटी पर आपको ब्याज सहित पूरी राशि एक साथ मिल जाती है। देश का कोई भी नागरिक SBI बैंक में अपना RD अकाउंट खुलवा कर अपने पैसे जमा कर सकता है।
आवर्ती जमा खाते में आप हर महीने 100 रुपये, 200 रुपये, 300 रुपये 500, रुपये या इससे अधिक जमा करके खुलवा सकते हैं। आइये जानते है इस स्कीम के बारे में डिटेल से।
100 रूपए से शुरू करे निवेश
अब बात करे इसमें होने वाले निवेश की तो स्टेट बैंक की और से इस स्कीम में आप कम से कम 100 रुपए हर महीने निवेश से अकाउंट खुलवा सकते हैं इससे ज्यादा 10 के गुणांक में कोई भी रकम जमा करा सकते हैं और अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है। वहीं, अगर आप SBI में आरडी स्कीम शुरू करते हैं, तो आपको 5 सालों तक रकम डिपॉजिट करनी पड़ेगी।
RD पर मिलेगा इतना ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 6.80 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। जबकि, सीनियर सिटीजन को 7.30 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। यह आपको एक से दो साल की जमा अवधि पर दिया जाएगा। इसके अलावा 2 से 3 साल के लिए आरडी स्कीम में जमा करने पर आम नागरिको को 7% और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वही, एसबीआई 3 से 5 साल की अवधि पर क्रमश: 6.50 फीसदी और 7 फीसदी ब्याज दे रहा है।
इन्हे भी पढ़ें : मात्र 2000 रूपए से शुरू करें यह 5 बिजनेस, नहीं तो मां बाप निकल देंगे घर से बाहर
5000 रूपए के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर कोई नागरिक अपनी कमाई में से कुछ पैसे बचाकर इस स्कीम में हर महीने 5000 रूपए का निवेश करता है तो एक साल में RD खाते में जमा राशि 60 हजार रूपए हो जाएगी। और इसी तरह आपको 5 साल के लिए हर महीने 5000 रूपए जमा करने होंगे। फिर 5 साल में आपका कुल निवेश 3 लाख रूपए हो जाएगा। इस जमा राशि पर स्टेट बैंक की और से 6.50 फीसदी ब्याज दर दी जाएगी। कैलकुलेटर की मदद से 5 साल में आपको केवल ब्याज से 54,957 रूपए की कमाई होगी और कुल मैच्योरिटी पर 3,54,957 रूपए मिलेंगे।
साथ ही मिलेगा लोन
भारतीय स्टेट बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत लोन की सुविधा भी दी जाती है इसमें आप जमा राशि के 90% राशि के बराबर लोन ले सकते है। आपको इसमें अपनी सुविधा के अनुसार जमा राशि का चयन कर सकते है अगर किसी महीने में आप पैसे जमा नहीं कर पाते है तो अगले महीने पेनल्टी के साथ जमा कर सकते है।
ऑनलाइन शुरू कर सकते है निवेश
RD की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें हर माह पैसा डाला जा सकता है अगर आप SBI में RD करना चाहते हैं तो इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप चाहें तो घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन से SBI में RD अकाउंट खोल सकते हैं इसके लिए आपको YONO SBI ऐप की मदद लेनी होगी।