Punjab National Bank Latest News: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए आर्टिकल में, पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी पेश करी है यह नई ब्याज दर 1 अगस्त 2024 से लागू हो चुकी है और पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा आम नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी की सुविधा उपलब्ध करवाई है।
इसके अलावा देखा जाए तो 1 अगस्त के बाद से ब्याज दर में काफी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है जानकारी के अनुसार अब से 3.50 प्रतिशत से 7.25% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 7.75% तक का जबरदस्त ब्याज देखने के लिए मिल जाता है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक की यह ब्याज दर 3 करोड रुपए तक की एफडी के लिए निर्धारित करी गई है।
FD Interest Rates:
- 15-29 दिन: आम जनता – 3.50%, वरिष्ठ नागरिक – 4.00%
- 30-45 दिन: आम जनता – 3.50%, वरिष्ठ नागरिक – 4.00%
- 46-60 दिन: आम जनता – 4.50%, वरिष्ठ नागरिक – 5.00%
- 61-90 दिन: आम जनता – 4.50%, वरिष्ठ नागरिक – 5.00%
- 91-179 दिन: आम जनता – 4.50%, वरिष्ठ नागरिक – 5.00%
- 180-270 दिन: आम जनता – 6.25%, वरिष्ठ नागरिक – 6.75%
- 271-299 दिन: आम जनता – 6.50%, वरिष्ठ नागरिक – 7.00%
- 300 दिन: आम जनता – 7.05%, वरिष्ठ नागरिक – 7.55%
- 301 दिन-1 साल: आम जनता – 6.50%, वरिष्ठ नागरिक – 7.00%
- 1 साल: आम जनता – 6.80%, वरिष्ठ नागरिक – 7.30%
- 1 साल से 399 दिन: आम जनता – 6.80%, वरिष्ठ नागरिक – 7.30%
- 400 दिन: आम जनता – 7.25%, वरिष्ठ नागरिक – 7.75%
- 400 दिन-2 साल: आम जनता – 6.80%, वरिष्ठ नागरिक – 7.30%
- 2-3 साल: आम जनता – 7.00%, वरिष्ठ नागरिक – 7.50%
- 1204 दिन: आम जनता – 6.40%, वरिष्ठ नागरिक – 6.90%
- 1895 दिन: आम जनता – 6.35%, वरिष्ठ नागरिक – 6.85%
- 5-10 साल: आम जनता – 6.50%, वरिष्ठ नागरिक – 7.30%
इन्हे भी पढ़ें : पंजाब नेशनल बैंक में है खाता तो हो जाओ सावधान, अकाउंट होगा फ्रिज! अब कोई समाधान नहीं PNB KYC
अपने सभी ग्राहकों के लिए जबरदस्त है खुशखबरी पेश करी है जिसके तहत अब सभी नागरिकों को अपनी फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) योजनाओं की ब्याज दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी का लाभ मिलने वाला है नई ब्याज दरों के अनुसार प्रत्येक ग्रह को अब एफडी करवाने पर अधिक रिटर्न मिलने वाला है और यह कदम बैंक ने अपने प्रत्येक ग्राहक के बेहतर वित्तीय जीवन को सुरक्षित और मजबूत बनाने के लिए लिया है।
इस बढ़ोतरी के साथ ही PNB की FD योजनाएं अब अधिक प्रतिस्पर्धी होने वाली है और जितने भी निवेशक उच्च लाभ का मौका ढूंढ रहे थे अब उन्हें बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है यदि आप सोच रहे हैं कि अपनी एफडी में निवेश बेहतर होगा या नहीं तो जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय में जबरदस्त ब्याज दर ऑफर करी जा रही है और अब पंजाब नेशनल बैंक की ग्राहक है तो यह एक अच्छा समय हो सकता है अपनी एफडी को रिव्यू करके अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए।