Post Office KVP Scheme: अगर देखा जाये तो सभी लोग पैसे को आजकल घर में रखते है या फिर सेविंग अकाउंट में रखते है। इससे अच्छा विकल्प है उसे किसी योजना में निवेश कर दिया जाए। देश में सरकार द्वारा नागरिको के लिए कई निवेश योजनाए चलाई जाती है जिसमे अच्छा खासा ब्याज मिलता है। कुछ लोगो को लगता है कि इन योजनाओ में पैसा सुरक्षित नहीं रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से अगर आप निवेश करना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस पर भरोषा कर सकते है।
पोस्ट ऑफिस में कई योजनाएं चलाई जाती है, जिनमे से सबसे खास स्कीम है किसान विकास पत्र। केवीपी एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है, जिसमें आपको एकमुश्त रकम को जमा करना होता है। निवेश की गई रकम को तय समय में दोगुना किया जा सकता है।
Post Office KVP Scheme
पोस्ट ऑफिस KVP योजना में देश का कोई भी नागरिक खाता खुलवाकर निवेश कर सकता है। इस KVP स्कीम में एक फायदा यह भी है कि आपको निवेश पर चक्रवृद्धि के आधार पर ब्याज मिलता है। अगर आप भी इस शानदार योजना में निवेश करने के इच्छुक है, तो जानिए किसान किवकास पत्र से जुड़ी खास बातें…
115 महीने में दुगुना होगा पैसा
किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने पर पोस्ट ऑफिस की और से मौजूदा समय में 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। ये स्कीम देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है। देशभर में करीब 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस शाखाओं में किसान विकास पत्र में निवेश की सुविधा उपलब्ध है। अगर आप आज की तारीख में इस योजना में निवेश करते है तो इस ब्याज के आधार पर 115 महीने (यानि 9 साल 7 महीने) में आपका पैसा दुगुना हो जाएगा।
इन लोगों का खुलेगा KVP में खाता
वे सभी नागरिक जो भारत में निवास करते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह अमीर हो या गरीब किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर केवीपी अकाउंट खुलवा सकता है। 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी माता पिता निवेश कर सकता है। साथ ही इसमें आपको सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। आपकी इच्छा हो तो पति – पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर खाता खुलवा सकते हैं। आपको बता दे किसान विकास पत्र स्कीम काफी लोकप्रिय स्कीम में से एक हैं, इसमें करोड़ निवेशक अपने पैसे को निवेश करते हैं और निश्चित पैसे प्राप्त करने में सक्षम हैं।
1 लाख के निवेश पर मिलेंगे 2 लाख रूपए
जैसे की आपको इस आर्टिकल ने ऊपर पढ़ा होगा इस योजना में 7.5 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है। ऐसे में अगर आप अपने खाते में 1 लाख रूपए का निवेश करते है तो आपको अगले 115 महीने यानी मैच्योरिटी पर 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। यानी कि केवल ब्याज से आपकी 1 लाख रुपये की कमाई होगी। ऐसे ही आपको 2 लाख के निवेश पर 4 लाख रूपए और 5 लाख के निवेश पर 115 महीने की जमा अवधि के बाद 10 लाख रूपए मिलेंगे।
इन्हे भी पढ़ें : खुशखबरी पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, 61 साल के बाद हर साल पेन्शन मे 1% की बढ़ोत्तरी, जाने पूरी खबर
कब अकाउंट किया जा सकता है खाता
पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना में किसी कारणवश आप मेच्योरिटी से पहले खाता बंद करना चाहते है तो इसके लिए कुछ नियम तय किये गए है। नियन के अनुसार आप खाता खुलवाने की तारीख से 30 महीने यानी ढाई साल बाद इसे एन कैश कर पैसा निकाल सकते है। साथ ही इसमें मिलने वाले अन्य लाभ की बात करे तो इसमें आपको निवेश पर आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है।