Petrol Pump Fuel Density: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए आर्टिकल में अधिकतर आप जब भी पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने जाते हैं। ऐसे में आपको कई बार शक होता है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी आपके साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी या धोखाधड़ी तो नहीं कर रहे हैं जहां पर कई बार हमारे गाड़ियों में पेट्रोल कम पाए जाने की स्थिति सामने आती है । लेकिन हमारा शक इसे लेकर कभी भी दूर नहीं हो पता है और ऐसे कई सारी आवश्यक चीज होती है जो हमारे मन में आती रहती हैं।
Petrol Pump Fuel Density
तो चलिए आपके समस्या का समाधान भी कर देते हैं जानकारी के लिए बता दे कि हम फ्यूल की शुद्धता के बारे में बात करें तो इसकी डेंसिटी की जानकारी प्राप्त होती है। यदि आप शुद्ध पेट्रोलियम डीजल नहीं ले रहे हैं तो इससे इंजन के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है और इससे आपको हजारों रुपए का नुकसान भी हो सकता है और इस से आपकी गाड़ी के माइलेज और परफॉर्मेंस पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
पेट्रोल डेंसिटी रेंज
हमें फ्यूल डेंसिटी के माध्यम से यह पता चलता है कि पेट्रोल अथवा डीजल कितना शुद्ध है एवं फ्यूल डेंसिटी की रेंज कि गणना सरकार के द्वारा तय की जाती है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो आपके साथ बड़ा धोखा हो सकता है आईए जानते हैं कि आपको तेल डलवाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है डेंसिटी कैसे चेक की जा सकती है।
पेट्रोल डेंसिटी रेंज
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि भारत सरकार की ओर से पेट्रोल की डेंसिटी 720-775 Kg/m3 रेंज तय की हुई है। पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने से पूर्व आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना है और डेंसिटी इस रेंज में होना आवश्यक है।
डीजल डेंसिटी रेंज
इतना ही नहीं भारत सरकार के द्वारा डीजल की भी डेंसिटी को निर्धारित किया गया है और 820 से लेकर 860 क्यूबिक प्रति मीटर की डेंसिटी ही डीजल की शुद्ध डेंसिटी मानी जाती है और डीजल भर आते समय आपको डेंसिटी का आकलन करना आवश्यक है।
सम्बंधित खबरे: बेसिक सैलरी में ₹30,000 तक की बढ़ोत्तरी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,जानें नई डीए फॉर्मूला
मिलावटी तेल का घाटा
यदि पेट्रोल पंप पर डेंसिटी की रेंज अधिक तथा कम पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में कई बार बड़ा घोटाला और मिलावट पाई जाती है मिलावटी तेल से गाड़ी के इंजन परफॉर्मेंस और गई सारी चीजों पर बुरा प्रभाव देखने के लिए मिलता है और इंजन बंद हो जाता है।
ऐसे चेक करें फ्यूल डेंसिटी
फ्यूल डेंसिटी चार्ज करने के लिए सर्वप्रथम आपको एक फिल्टर पेपर लेकर डीजल और पेट्रोल की शुद्धता जांच करने का नमूना पेश किया है केवल दो बूंद फिल्टर पेपर पर डालें और यदि आपका फ्यूल उड़ जाए तो इसका मतलब तेल सही है यदि आपका तेल पेपर पर निशान छोड़ रहा है तो इस तेल में पक्का मिलावट की गई है।