Mutual Fund Return: वर्तमान समय में भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण नई विकास की कहानी लिखी जा रही है जहां वित्तीय वर्ष के दौरान 8 कोर इंडस्ट्रीज का समझौता बढ़कर लगभग 157.8 पर पहुंच चुका है। इसके अतिरिक्त जून महीने में जीएसटी कलेक्शन लगभग पौने दो लाख करोड़ का पहुंच चुका है एवं निवेश करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सुझाव होने वाला है।
सुना है की लंबी सी कहानी के बदले एक तस्वीर ही काफी होती है। इसी प्रकार आपको इसके आंकड़े जानकर हैरानी हो जाएगी साल 2023 24 अप्रैल से मार्च के दौरान 8 कोर इंडस्ट्रीज के द्वारा इंडेक्स से बढ़कर लगभग 157.8% तक पहुंच चुका है इसके अतिरिक्त 1 वर्ष पहले यहां वित्त वर्ष 2022-23 में 140.7% तक का था एवं अप्रैल के महीने में इसकी बात कर जाए तो यहां मिला-जुला इंडेक्स 160 पर था। कहीं नहीं शक्ल वस्तु एवं सेवा कर राजस्व द्वारा कलेक्शन रिकॉर्ड तो 1.74 लाख करोड रुपए का था। इसके तरीके यह महत्वपूर्ण संकेत है की अर्थव्यवस्था में डेवलपमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है।
Mutual Fund Return
इंस्टा स्ट्रक्चर को मध्य नजर रखते हुए विकसित एवं टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन की ओर भारत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है वित्तीय बाजारों पर नजर घूम तो कहानी सामने आ रही है जहां पर प्रमुख सूचकांक लगभग हर नए रोज रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त एफ आई आई के बीच प्रमुख अंतर और मुश्किल से 9% का पाया जा सकता है। संभव है कि डीआईआई जल्द ही एफ आई आई से आगे निकल सकता है।
ऐसे में कहां निवेश का अवसर?
निवेश के अवसर की बात करी जाए तो उत्साह पूर्ण समय में धीरे-धीरे से तोरल फंड में निवेश करने का अवसर बनता हुआ नजर आ रहा है पावर इंफ्रा और बैंकिंग सेक्टर में वित्तीय सेवाओं के साथ इनोवेशन और कंजप्शन थीम पर निवेश से रिटर्न में शानदार वृद्धि देखने के लिए मिल सकती है। साथ में निप्पों इंडिया पावर आईएफ र फंड का उदाहरण दिया जाए तो यह लगभग 1 वर्ष में 82.73 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है फंड हाउस के फार्मा और कंजप्शन फंड के द्वारा 40.92 और 39.34 प्रतिशत का रिटर्न देखने के लिए मिला है।
इन्हे भी पढ़ें : सभी लड़कियों को सरकार दे रही ₹40000 रुपए, यहां से करें आवेदन
सेक्टोरल फंड के निवेशकों को अच्छा रिटर्न
वेल्थ वोल्ट रिसर्च एंड एनालिटिक्स प्राइवेट कंपनी की ओर से केटोरल फंड्स में निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न देखने के लिए मिला है जहां पर नैतिक पहलू को नजर में रखते हुए पोर्टफोलियो के अनुसार विविधता पाई गई है और इंफ्रास्ट्रक्चर वित्तीय सेवाओं के साथ इनोवेशन फर्स्ट में निवेश करना एक अच्छी बात हो सकती है। हालांकि यह नॉन कोर पोर्टफोलियो का हिस्सा हो सकता है।
सेक्टर फंडों का क्या है रिटर्न
कुछ मुख्य सेक्टर फंड की क्रांतिकारी पर नजर घुमाई जाए तो इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा 46. 05% कंजप्शन फंड द्वारा 47% फार्मा फंड द्वारा 47.06% एवं टेक्नोलॉजी आधार रिफंड की ओर से 30% से भी अधिक रिटर्न पाया गया है कुल मिलाकर पिछले एक वर्ष में सेक्टरल फंड की ओर से निवेश पर 44. 40% का रिटर्न देखने के लिए मिला है।