Maruti Alto 800 Car: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में भारतीय मार्केट की सबसे पॉपुलर गाड़ी अल्टो 800 फिर एक बार में अवतार में पेश करी है मारुति की ओर से आने वाली इस गाड़ी में 796 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है और इसके माइलेज की बात करी जाए तो लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर का पावर माइलेज मिलेगा।
यदि आप एक कम बजट में फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो मारुति की ओर से आने वाली यह गाड़ी आप सभी के लिए जबरदस्त विकल्प होने वाली है इस गाड़ी के इंजन परफॉर्मेंस सेफ्टी फीचर से इत्यादि प्रकार की सभी जानकारी बता दी गई है।
Engine And Power
यह मारुति की ओर से आने वाली सबसे सस्ती और पावरफुल गाड़ियों में से एक है इसके लाजवाब इंजन की बात करी जाए तो कंपनी की ओर से 796 सीसी का दमदार तीन सिलेंडर वाला इंजन मिलता है जिसमें 47 हॉर्स पावर के साथ 6000 आरपीएम पर 69 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है।
Brakes And Tyres
कंपनी की ओर से आने वाली इस नए मॉडल में फोर व्हीलर ट्यूबलेस टायर का उपयोग किया गया है और आगे की पहिए में आपको डिस्क ब्रेक ऑफर किया है और पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक मिलने वाला है।
Safety Features
सुरक्षात्मक फीचर्स की बात करी जाए तो इस गाड़ी में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, 2 एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग इत्यादि प्रकार के नए फीचर से मिलने वाले हैं।
Chassis And Dimensions
मारुति की ओर से आने वाली फोर व्हीलर में काफी ताकतवर चेचिस का उपयोग किया गया है जिसमें लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1490 mm, ऊंचाई 1475 mm aur व्हील बेस 2587 mm मिलता है।
इन्हे भी पढ़ें : सिर्फ 80 हजार जमा करने पर मिलेंगे 55 लाख रूपए, SBI Bank की सबसे सॉलिड स्किम
मारुति की इस गाड़ी में अन्य फीचर्स की बात करी जाए तो हाय माउंटेड स्टेम क्लैंप, intermittent Front Wiper and Washer, Seat Belt Warning(Co-Dor+Rear) इत्यादि प्रकार के एडवांस फीचर्स इस गाड़ी में मौजूद है।
Maruti Alto 800 Car Price in India
चलिए अब बात करते हैं इस गाड़ी की शुरुआती कीमत की भारतीय मार्केट में इसकी कीमत लगभग 4,20,000 है वही इस फोर व्हीलर की Ex- Show Room कीमत ₹4,20,000 है और वही इस फोर व्हीलर की ऑन रोड कीमत ₹4,84,000 पर आप इस गाड़ी को खरीद सकते हैं इस गाड़ी में अन्य आरटीओ और इंश्योरेंस का चार्ज भीं जुड़ेगा।
Very good Article with useful knowledge…