जिओ यूजर के लिए कंपनी की तरफ से बेहद सस्ता और किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आया है अगर कोई ऐसा रिचार्ज प्लान देखते हैं जिसमें बार-बार रिचार्ज करवाने की आवश्यकता ना हो तो ₹895 का रिचार्ज करवाना चाहिए इस रिचार्ज पर पूरे 11 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा प्लान कंपनी की ओर से मिलेगा।
मौजूदा समय में लगभग हर कंपनियां रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी गई है जिसे लेकर यूजर के बीच में काफी सस्पेंस बना होता है कि वो कौन सी कंपनी के रिचार्ज सिलेक्शन करें और कहां पर उसको रिचार्ज सस्ता मिलेगा अगर आप भी उन्हीं लोगों से हैं जो अपने लिए सस्ता रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो जियो का 895 रूपए का रिचार्ज प्लान बेहद सस्ता प्लान है।
जियो ₹895 रिचार्ज क्या है?
जिओ ₹895 के रिचार्ज प्लान पर आपके पूरे 336 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है सबसे खास बात है कि इसमें कॉलिंग, डाटा और एसएमएस तीनों ही बेनिफिट दिए जा रहे हैं इस रिचार्ज पर सभी सुविधाए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऑप्शन दिए जा रहे हैं इसके साथ में आपको 24GB Data भी मिलता है और अलग से SMS की सुविधा कंपनी की तरफ से दी जा रही है।
यह प्लान खरीदने पर आपको हर महीने 50 SMS दिए जाएंगे और आपको 28 दिन में 2GB DATA दिया जाएगा इसके बाद ये खुद ही रिन्यू हो जाएगा साथ-साथ इसमें JIO TV , सिनेमा और जिओ क्लाउड का भी एक्सेस कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं और डाटा समाप्त होने के बाद भी आपका इंटरनेट बंद नहीं होगा 64 KBPS की स्पीड मिलते रहेगी।
कौन करा सकता है रिचार्ज?
कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान को खास जिओ फोन यूजर के लिए लाया गया है अगर आपके पास भी जिओ भारत फोन है या जियो का सामान्य फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस रिचार्ज को आप कर सकते हैं और सुविधा का बेनिफिट ले सकते हैं जियो भारत फोन यूजर को लगभग ₹1234 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा जबकि नॉर्मल स्मार्टफोन वाले को ₹895 का रिचार्ज करवाना होगा।