Fertilizer Stocks: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में वर्तमान समय में भारत में फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के उर्वरक की आवश्यकता पड़ती है और कुछ दिन पहले जारी हुई रिपोर्ट के अंतर्गत पाया गया है कि देश का उर्वरक बजर्गत वर्ष 2024 में 41 बिलियन डॉलर से भी अधिक था और 6.1% की सालाना वृद्धि के साथ बढ़ोतरी कर रहा है इसके अतिरिक्त अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2032 तक यह लगभग 70 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करेगा।
इसका मुख्य प्रभाव देश की उर्वरक कंपनियों पर पड़ने वाला है जहां पर अतिरिक्त उत्पादक कंपनियों के व्यापार में बढ़ोतरी होने वाली है साथ-साथ कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को भी अच्छा खासा रिटर्न देखने के लिए मिलने वाला है यदि आप भी फर्टिलाइजर की कंपनी में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो यह आप सभी के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
Fertilizer Stocks
Rashtriya Chemicals and Fertilizers Limited: RCFL देश में उर्वरक एवं रसायन का निर्माण करने वाली है सर्वश्रेष्ठ कंपनी है जहां पर इसके द्वारा उड़िया जटिल उर्वरक सूक्ष्म पोषक तत्व तथा 100% जल में घुलनशील उर्वरक का निर्माण किया जाता है। एवं कंपनी द्वारा परिचालन इकाइयों का संचालन किया जा रहा है और मुंबई में ट्रांबे एवं दूसरी ओर रायगढ़ के जिले के तल में स्थित है तथा कंपनी के द्वारा नवरत्न का दर्जा प्राप्त हुआ है।
कंपनी की ओर से मार्केट कैंप 12000771 करोड रुपए का है वही कंपनी के स्टॉक की कीमत लगभग 231.40 रुपए है इंस्टा के 52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य 105.25 रुपए और अधिकतम मूल्य 244.90 का था कंपनी के द्वारा एक महीने में 38.01% तक तथा 3 महीने में 64.59% तक इसके अतिरिक्त 1 वर्ष में 103.33 प्रतिशत तक 3 वर्षों में 176.24% एवं पिछले पांच वर्षों में 320 में 51% का रिटर्न उपलब्ध करवाया है।
National Fertilizers Limited
भारतीय सरकार की ओर से यूरिया के फसलों को अत्यंत उपयोगी बनाने के लिए तथा दुरुपयोग को कम करने हेतु नीम कोटेड यूरिया प्रारंभ करी गई है जिसके अंतर्गत यहां पर भारत सरकार की ओर से अमोनिया, नाइट्रिक एसिड, अमोनियम नाइट्रेट, सोडियम नाइट्राइट और सोडियम नाइट्रेट का उत्पादन करती है इसके अलावा कंपनी को नवरत्न का दर्जा भी उपलब्ध हो चुका है भारत सरकार के द्वारा 74.71% एवं अतिरिक्त वित्तीय संस्थाओं द्वारा 25 . 29% तक हिस्सेदारी पूर्ण हुई है।
एनएफएल का मार्केट कैप 7,538 करोड का बना हुआ है कंपनी के स्टॉक की कीमत लगभग 153.68 रुपए है स्टॉक के 52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य लगभग 65.025 रुपए एवं अधिकतम मूल्य 162.78 रुपए का है कंपनी की ओर से एक महीने में लगभग 33.72 प्रतिशत तथा 3 महीने में 55.38 प्रतिशत 1 वर्ष में 115.98 प्रतिशत और 3 वर्षों में 144. 7 तथा पिछले 5 साल में 346.07 प्रतिशत का रिटर्न उपलब्ध करवाया है।
इन्हे भी पढ़ें : Ashok Leyland: बस निर्माता कम्पनी को मिला 2104 नई बस बनाने का ऑर्डर, आई शेयर कीमत में वृद्धि
Chambal Fertilizer and Chemicals Ltd
चंबल फर्टिलाइजर यह हमारे देश की निजी उर्वरक उत्पादक कंपनियों में से एक है वर्तमान समय में कंपनी प्रतिवर्ष 3.4 मिलियन मेट्रिक टन यूरिया का उत्पादन करती है तथा इसे विभिन्न सप्लाई इयर्स के माध्यम से पूर्ण किया जाता है साथ ही यूरिया उत्पादन का लगभग 15% है और फर्टिलाइजेशन के मार्केट में या 20 248 करोड रुपएका है।
कंपनी के द्वारा स्टॉक की कीमत 505.40 की है एवं शेयर की कीमत 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 574.35 का था और न्यूनतम मूल्य 250.05 का है। कंपनी के द्वारा स्टॉक में पिछले 1 महीने में 18.44% तथा 3 महीने में 35.31% एक वर्ष में 89.79 प्रतिशत 3 वर्ष में 68.007 प्रतिशत एवं पिछले पांच वर्षों में 211.69% का रिटर्न ऑफर किया है।