Defence PSU Stock: भारत सरकार की ओर से देश की जल थल और वायु सेवा को हर संभव प्रकार के कार्य कुशल में विकसित करना चाहती है लेकिन किसी प्रकार से भी युद्ध में वायु सेवा सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका दर्शाती है इसके अतिरिक्त देश की वायु सेवा को प्रत्येक संभव विकसित करना होगा और वायु सेना को मजबूत बनाने के लिए लड़ाकू विमान तैयार होते हैं जो कि वर्तमान समय में हमारे भारत में लाखों की संख्या में मौजूद है।
लड़ाकू विमान ऑन की कमी को पूर्ण करने के लिए भारतीय सरकार की ओर बाहरी देशों से लड़ाकू विमान एवं राफेल की खरीदारी की जाती है जहां पर सरकार की ओर से पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का भी प्रोत्साहित काफी ज्यादा पाया गया है एवं सरकार की ओर से देश के रक्षा उपकरणों के स्वदेशी विमान निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है जिसके अंतर्गत Hindustan Aeronautics Limited कि सर्वश्रेष्ठ भूमिका पाई गई है साथ ही देश के पूर्व स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का निर्माण करने वाली कंपनी भी अब लड़ाकू विमान बनाने के लिए तैयार हो रही है।
Hindustan Aeronautics Limited ने MoU संशोधन पर किया साइन
कंपनी के अनुसार शेयर्स में कुछ दिनों से बहुत ही ज्यादा उतार और चढ़ा देखने के लिए मिले रहे हैं हालांकि कंपनी की ओर से स्टॉक मार्केट की क्लोजिंग के दौरान एक बड़ी घोषणा सामने आई है जहां पर बताया जा रहा है कि कंपनी के द्वारा इस घोषणा के अंतर्गत Hindustan Aeronautics Limited ने LCA AF Mk-2 डेवलपमेंट को पूर्ण करने के संबंध एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के द्वारा संशोधन पर हस्ताक्षर पूर्ण हो चुके हैं।
इसके अलावा MoU संशोधन पर हस्ताक्षर पूर्ण हो जाने के पश्चात LCA AF Mk-2 के माध्यम से इंजीनियरिंग डेवलपमेंट फेस 3 ऑपरेशन को भी मंजूरी प्राप्त हो सकती है जानकारी के अनुसार इसकी वैल्यू लगभग 285.00 करोड रुपए है और ऐसी सहित FE सहित 2970.00 करोड़ के आसपास की है इसके अतिरिक्त हिंदुस्तान Aeronautics Limited जो की दूसरे स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA AF Mk-2 मैं काफी तेजी लाना चाहती है इसके अतिरिक्त निर्माण तेजी के साथ कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 2027 तक निर्माण करना चाहती है।
कंपनी के मुनाफे में हुई 50% से भी अधिक की वृद्धि
Hindustan Aeronautics के द्वारा देश की सबसे चर्चित एवं महत्वपूर्ण डिफेंस कंपनियों से एक मानी जाती है इसके अतिरिक्त एक से बढ़कर एक आर्डर प्राप्त होते जा रहे हैं कंपनी के द्वारा पुष्टि करी गई है कि वार्षिक तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी यह शुद्ध मुनाफा बढ़कर लगभग 4308.71 करोड रुपए का हो चुका है इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष की वित्तीय वर्ष समान अवधि में 2.831.18 करोड रुपए था जो की शुद्ध मुनाफे में 52.19% की वार्षिक वृद्धि देखने के लिए मिल रही है।
इन्हे भी पढ़ें : रोजाना ₹45 जमा करें और इतने साल बाद पाएं ₹25 लाख का शानदार रिटर्न, जाने पूरी जानकारी
शुद्ध मुनाफे के अलावा भी कंपनी की ओर से राजस्व में मार्च तिमाही बढ़ता हुआ दिख रहा है और कंपनी के द्वारा घोषणा हुई है की मार्कशीट तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़कर लगभग 14768.75 करोड रुपए का हो गया है जो की अंतिम वित्तीय वर्ष की सामंती माही में केवल द्वारा 12494.67 करोड रुपए का था जो की दिख रहा है राजस्व में लगभग 18.20% की वृद्धि पाई गई है।
Hindustan Aeronautics Limited के निवेशक हुए मालामाल
इसके अतिरिक्त निवेश करने से पूर्व निवेशकों को कंपनी द्वारा मालामाल कर दिया है साथ में कंपनी की ओर से पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त रिटर्न देखने के लिए मिले हैं जहां पर कंपनी द्वारा 5 वर्षों में 1385.6% तथा पिछले तीन वर्षों में 833. 38 और एक वर्षें में 160.4% तथा 6 महीने में 68.82 और पिछले तीन महीने में 36.4% का जबरदस्त का रिटर्न देखने के लिए मिला है।