CocoaPods Data Leak: हाल ही में सभी आईफोन यूजर्स के लिए प्राइवेसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर CocoaPods Data Leak को लेकर बड़ी प्रॉब्लम देखने के लिए मिल रही है ऐसे में आप सभी के यूजर्स उसका डाटा लीक हो सकता है। यह कोई आम बात नहीं है जहां पर CocoaPods Data Leak पूरा सर्वर मैनेजर पर जा चुका है और यहां से आपका डाटा लीक होने की संभावना अधिक बढ़ सकती है।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि यदि आप आईफोन या लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो आप सभी के लिए खबर बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है। जानकारी के अनुसार एप्पल की डिवाइस में एक बड़ा बग आ चुका है जिसके कारण लगभग 30 लाख से अधिक यूजर्स की प्राइवेसी को बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में CocoaPods Data Leak की जानकारी प्राप्त होते ही इसका सर्वर की एफल एप्स की कोड लाइब्रेरी होती है।
इन्हे भी पढ़ें : आज से लागू हो रहे राशन कार्ड के नए नियम, सभी को मिलेगी 20 उपयोगी समान
रिपोर्ट में पाया गया है किसी की ग्रेविटी रिसर्च की ओर से बहुत ही बड़ी कमी का पता लगाया गया है जहां पर 30 लाख से अधिक यूजर्स का डाटा लीक हुआ है। यह कोई मामूली बात नहीं है उत्तर लिख एक बहुत ही बड़ी समस्या हो सकती है और कई प्रकार के खामी फायदा उठाकर एप्लीकेशन में मालवेयर वाले कोड डालकर किया गया है।
साइबर सिक्योरिटी फर्म EVA इनफॉरमेशन सिक्योरिटी की ओर से रिपोर्ट में बताया गया है कि CocoaPods Data Leak जिसकी पहचान तीन बार हो चुकी है और इस बग को वर्ष 2014 में पाया गया था। ऐसे में इसका उपयोग करके हैकर्स की ओर से ईमेल आईडी की मदद ली जा सकती है जो की एफल एप्स की कोड लाइब्रेरी होती है और CocoaPods Data Leak उपभोक्ता के पास से सीधा हैकर्स के पास चली जाती है। ऐसे में उपभोक्ता के साथ किसी भी प्रकार की बड़ी ठगी का सामना हो सकता है।