BSNL Rs 599 Fiber Basic OTT Plan: BSNL Rs 599 Fiber Basic OTT Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की तरफ से पुरे भारत में भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिए हैं जिसमे आपको 2 रिचार्ज प्लान देखने को मिलेगा नए प्लान की कीमत 599 रुपये और 699 रुपये कंपनी ने रखी है। कंपनी ने इन प्लान को 599 Fiber Basic OTT और 699 Fibre Basic Super plan नाम दिया है। BSNL ने जैसे ही इस प्लान को मार्केट में लाया है बहुत सारे ब्रॉडबैंड प्लान को बंद कर रही है कंपनी इसकी खबर भी आई है।
बीएसएनएल की तरफ से जारी इस प्लान में काफी किफायती कीमत पर अच्छे-अच्छे प्लान जारी किए हैं ऐसे में स्वामित्व दूरसंचार ऑपरेटर BSNL की ओर से नए प्लान की जानकारी दी है जो आपके लिए काफी बेनिफिशियल प्लान है हाल ही में बीएसएनएल कंपनी की तरफ से ₹599 वाला इंटरनेट प्लान भी जारी किया गया था जिसके अंतर्गत 75mp पर सेकंड की स्पीड देखने को मिल रही थी।
BSNL लेकर आया गजब का प्लान 5 महीने तक रहें टेंशन फ्री
बीएसएनएल ने कई सारे बेनिफिट दे रहा है इसमें स्ट्रीमिंग अंतराल मुक्त गेमिंग और कुशल की टास्किंग का विकल्प देखने को मिल रहा था जिससे आप बड़ी आसानी से लॉन्ग फाइल की वीडियो भी डाउनलोड कर सकते थे और वीडियो कॉन्फ्रेंस बहुत ही आसानी से किया जा सकता था।
बीएसएनएल 599 रुपये फाइबर बेसिक ओटीटी प्लान
बीएसएनएल की तरफ से एक प्लान जारी किया गया है जिसकी कीमत ₹699 के होने वाली है ये BSNL यूजर के लये एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमें आपको फाइबर बेसिक प्लान के अंतर्गत 125 mb पर सेकंड तक की स्पीड देखने के लिए मिलती है इस प्लान पर आप बड़े आसानी से 4K स्ट्रीमिंग और बड़ी-बड़ी फाइल को आराम से डाउनलोड करने की क्षमता मिलती है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपके पास पूरे महीने भर का इंटरनेट पर्याप्त डाटा कोटा उपलब्ध होता है।