Anganwadi Labharthi Yojana Form 2024: केंद्र सरकार की तरफ से देश भर में बढ़ रही कुपोषण के शिकार बच्चे और गर्भवती माता को उनकी बेहतर देखभाल करने के लिए कई प्रकार के योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इन्हीं योजनाओं के अंतर्गत आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना की शुरुआत सरकार की तरफ से की गई है इस योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को उनके गर्भावस्था के दौरान संपूर्ण मदद मिल सके और बच्चे और माँ दोनों सेहतमंद रहे इसके लिए सरकार की तरफ से सहायता दी जा रही है।
बच्चों के जन्म होने के पश्चात महिला का शरीर काफी कमजोर हो जाता है ऐसे में वे अपने शरीर का देखभाल सही तरीके से नहीं कर पाती है महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से नई प्रस्तुत माता और नवजात बच्चों के लिए कई प्रकार की स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जा रही है उन्हें में से यहां एक योजना है आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना अंतर्गत 1 साल से लेकर 10 साल के बच्चे के स्वास्थ्य तथा उनकी शुरुआती शिक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है।
Anganwadi Labharthi Yojana Form 2024
सरकार की तरफ से चलाई जा रही आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना अंतर्गत बच्चों के जन्म से लेकर उनके 10 साल तक होने के भीतर उन्हें मासिक रूप से सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है जिससे आर्थिक सहायता के साथ-साथ पका हुआ और पढ़ाई जैसे जरूरत को ध्यान दिया जा सके और महिला और उनके बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें और देश में बढ़ रही कुपोषण से मुक्ति मिले इसी उद्देश्य से सरकार की तरफ से इस योजना को देशभर में लागू किया गया है।
इन्हे भी पढ़ें : सभी राज्य का राशन कार्ड एक क्लिक में डाउनलोड…E Ration Free Download सिर्फ 2 मिनट में पाए अपना राशन कार्ड
भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना अंतर्गत बच्चों के जन्म से लेकर 10 साल तक उन्हें प्रत्येक महीने ₹2500 की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना अंतर्गत गर्भवती, नई प्रसूता माता और नवजात बच्चे को शामिल किया गया है आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लाभार्थियों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ सुख अनाज और पके हुए अनाज भी दिए जा रहे हैं, वहीं 6 माह से ऊपर के बच्चों के लिए डे केयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कामकाजी माताएं बच्चों को यहां छोड़कर अपने काम पर वापस लौट सके इसके साथ ही 2 से 10 साल के बच्चों के लिए प्राथमिक और मांटेसरी शिक्षा की व्यवस्था भी इस योजना अंतर्गत की जा रही है।
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिला के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए इन दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं :-
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बच्चे का जन्म यदि हो चुका है तो बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बच्चे के बैंक खाता विवरण
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में लाभ लेने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे जो नीचे दिए हैं इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से इस योजना के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
- अपने गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में “आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना” का फॉर्म भर सकते है।
- इसके अलावा आप महिला समाज कल्याण विभाग की एकीकृत बाल विकास योजना की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म भरते समय मांगी गई दस्तावेजों के प्रारूप को जमा करना होगा।
- आंगनवाड़ी में जमा करने के पश्चात महिला को आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में शामिल कर लिया जाता है।
- गर्भवती महिला प्रसूता महिला स्तनपान करने वाली महिलाएं तथा एक माह से लेकर 10 साल तक के बच्चों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
- एक बार पंजीकरण कराने के पश्चात समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई एकीकृत बाल विकास योजना की प्रत्येक योजना के अंतर्गत महिला और उसके बच्चे को लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए इस तरह आप बड़े ही आसानी से वे सभी माताए जो इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं इस योजना से जुड़ी अगर किसी भी प्रकार का आपका कोई सवाल है या कोई अन्य जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट करके भी पूछ सकते हैं।
That’s too laptops for me
Apne Anganwadi me bat karen aap
Mera beta 3 Saal ka hai kya main uska bhi khata khulwa sakti hu
Ek Bar Apne Aaganwadi me bat karen aap
Ye scheme kis kis sheher me laagu honi hai???State or union territory mention zaroor krein.
Apne Anganwadi Me Ek Bar Bat Jarur Karen Aap
Ye yojna kha par lagu h haryana me h
Apne Anganwadi me Sampark Karen Aap
Ji🙏
Mera beti 2 saal ki hai
beta 2 mah ka hai
Kya mi iska labh le sakti hu
Beta or beti ka A/C nhi hai. Or na hi adhar card hai
Kripya mera help kare
Anganwadi Me Sampark Karen Aap
Ji🙏
Mera beti 2 saal ki hai
beta 2 mah ka hai
Kya mi iska labh le sakti hu
Beta or beti ka A/C nhi hai. Or na hi adhar card hai
Kripya mera help kare
Aanganwadi Me Sampark Karen Aap
माई क्यूट shi bachi ko 1साल Ho Gaya hai
Anganwadi me bat kar sakte hai
Mera beta 7 yr ka hai kya me iska labh le sakta hu
Anganwadi Me Sampark Karen Aap
Sir me krskti hu aeply mera 3 ja mhina chal raha he
hn ji bilkul kar sakte hai
Please muje batana
sari jankari dekh sakte hai
Please sir
hn bilkul kar sakte
Please sir muje apply krna he
hn bilkul kar sakte hai