Airtel Recharge Plan Rs 148: एयरटेल यूजर्स के लिए काफी बड़ी खुशखबरी आ चुकी है हाल ही में एयरटेल की ओर से अपना 148 रुपए वाला सस्ता के फायदे प्लान पेश किया गया है। यदि आप भी एयरटेल के ग्राहक है तो आपको इस 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में काफी सारी सुविधाएं मिल रही हैं।
Airtel Recharge Plan Rs 148
एयरटेल कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो में एक से बढ़िया एक रिचार्ज प्लान को जोड़ा जा रहा है ग्राहकों की पसंद के अनुसार एयरटेल अपने रिचार्ज प्लान की लिस्ट में एंटरटेनमेंट और कॉलिंग के नए-नए रिचार्ज प्लान को शामिल कर रहा है इसी बीच कंपनी द्वारा 148 रुपए वाला नया रिचार्ज प्लान पेश किया गया है जिसमें पूरे 15 OTT एप्लीकेशन का सपोर्ट में लेने वाला है जिसे हर आम आदमी खरीद सकता है।
एयरटेल के 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में मिलेंगे यह बेनिफिट
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की एयरटेल के 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में आपको OTT का लाभ तो मिलनी ही वाला है परंतु इसके साथ फ्री डाटा भी दिया जा रहा है यह 148 रुपए वाला रिचार्ज प्लान एक डाटा ऐडान प्लान है। मतलब यह की आपको कम कीमत में ज्यादा फायदे मिल रहे हैं।
इन्हे भी पढ़ें : सरकार दे रही 1 लाख की सब्सिडी ऑटो रिक्शा खरीदने पर, जल्दी से करे आवदेन
यदि आप एयरटेल के 148 से पहले रिचार्ज प्लान को एक्टिव करवाते हैं तो आपको 15GB डाटा नि:शुल्क मिलने वाला है। इसके अतिरिक्त 15 एप्लीकेशंस के साथ 30 दिनों तक उपयोग करने की वैलिडिटी और सोनी लिव, एक्सट्रीम प्ले, लायंस गेट प्ले, मौनरा मैक्स, हाई चोई और इरोज एप्लीकेशंस मिलेगे लेकिन कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी।