WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

सरकार बदल रही है मोबाइल फोन पर बात करने का नियम जान लें, नहीं तो हो जाएगी सजा

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की तरफ से अब मोबाइल कॉल पर नए नियम बदल रही है जिसको आपको जानना बेहद जरूरी है अगर आप भी मोबाइल फोन पर कॉलिंग करते हैं तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि सरकार कोनसा नए नियम ला रही है यह नियम ट्राई की तरफ से बदला जा रहा है जिसमें यूजर की सिक्योरिटी और देश में बढ़ रही ठगी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से यह नियम लाया जा रहा है।

अगर यह नियम लागू होता है तो जब भी कोई नंबर जो आपके मोबाइल पर सेव नहीं होगा और वह आपके नंबर पर कॉल करेगा तो उसके नंबर के साथ व्यक्ति का वास्तविक नाम आपके मोबाइल स्क्रीन पर शो करेगा कि कौन व्यक्ति आपके नंबर पर कॉल कर रहा है जैसे ट्रूकॉलर पर कोई भी व्यक्ति अपना नाम चेंज कर कॉल करता है तो उसका वास्तविक नाम दिखाई नहीं देता लेकिन यह फीचर लॉन्च करने पर व्यक्ति का असली नाम पता चल जाएगा कि कौन व्यक्ति कॉल कर रहा है।

कॉलर आईडी फीचर ट्राई

ट्राई की तरफ से सभी टेलीकॉम कंपनियों को जानकारी दी है कि भी अपने-अपने यूजर से इसकी इजाजत ले एक बार सभी यूजरो से परमिशन मिल जाएगा उसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर शो होने लगेगा क्योंकि उसकी सारी डिटेल टेलीकॉम कंपनियों के पास होगी जिसे कलिंग करने पर सामने वाले के मोबाइल पर दिखाई देगा। मोबाइल फोन पर स्कैम करने वाले सतर्क हो जायेंगे और किसी भी तरह पर स्कैम करने से पहले सोचेंगे।

इन्हे भी पढ़ें : सिर्फ 5 मिनट में स्मार्टफोन से बदले पैन कार्ड नंबर, जानिए आप भी

कॉलिंग नाम प्रेजेंटेशन (CNAP)

ट्राई ने इस फीचर का नाम कालिंग नाम प्रेजेंटेशन नाम दिया है इसे अभी पूरी तरह से लागू नहीं किया है अभी टेलीकॉम कंपनियों को इसके बारे में जानकारी दी है टेलीकॉम कंपनी इस पर काम कर रही है जैसे ही सारी तैयारी पूरी हो जाएगी इसका लाभ यूजर को मिलने लगेगा और स्कैम करने वाले नहीं सुधरे तो अब सजा के लिए तैयार रहे।

व्हाट्सअप ग्रुपक्लिक करें
टेलीग्राम ग्रुपक्लिक करें

हमारा उद्देश्य शिक्षा है कि आप तक सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़े पल – पल की अपडेट मिलता रहे नौकरी की जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए दैनिक आधार पर हमारे वेबसाइट sarkariejob.in पर विजिट करें आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें पूछ सकते है। रोजगार समाचार से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन अप्लाई लिंक ऊपर दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

16 thoughts on “सरकार बदल रही है मोबाइल फोन पर बात करने का नियम जान लें, नहीं तो हो जाएगी सजा”

  1. SBI की ऑनलाइन बैंकिंग या YONOSBI एप में MOD खाते में MOD बंद करने का ऑप्शन कहां पर है। या है ही नही? केवल Partly close MOD ही है जिसे 1000 के गुणक में ही बंद किया जा सकता है वो भी बैंक एक्सेप्ट नही करता और वापस मैसेज आता हैं कि आपकी MOD बंद नही हुईं।
    अन्य बैंक के ऑनलाइन सर्विस या एप में CLOSE FD क्लियर विजिबल है। न बैंक रिप्लाई दे रहा है न राष्ट्रीय हेल्पलाइन ही कुछ साफ बता रहा है।

    Reply
  2. Very good step taken by trai , not only scamers but peace violates and anti social elements also will thin many times for doing wrong with society 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment