Gold Price Today 14 July 2024: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए आर्टिकल में यदि आप वर्तमान समय में अपने लिए सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आपको इसकी कीमतों को जानना आवश्यक है क्योंकि आज के समय सोने की कीमतों में काफी तगड़ी गिरावट देखने के लिए मिल रही है यदि आप ही अपने घर से बस्ता उठाकर सोना चांदी खरीदने के लिए निकल रहे हैं तो इससे पहले अपने शहरों के सभी सोने की कीमत की जानकारी प्राप्त कर ले।
आध्यात्मिक के अनुसार पता चला है कि वर्तमान समय में 22 कैरेट सोने की कीमत 67,990 प्रति तोला है। इसके तरीके से बात करी जाए 22 कैरेट सोने के दामों की तो 68,190 रुपये प्रति तोला था। वहीं 22 कैरेट सोने के दामों में 200 रुपये प्रति तोले तक की कटौती देखने के लिए मिली है।
Gold Price Today 14 July 2024
आप सभी की जानकारी हेतु बता दे कि 24 कैरेट सोने की कीमत 73,720 रुपये प्रति तोला है। वहीं बीते दिन 24 कैरेट के दाम 73,940 रुपये की कीमत दर्ज करी गई थी इसके अतिरिक्त 24 कैरेट सोने के दामों में ₹220 तक की गिरावट देखी गई है चलिए जानते हैं अन्य शहरों के सोने की कीमत।
इन्हे भी पढ़ें : इस नए फिचर ने गरीबों का जीता दिल! टेक्स्ट में बदल जाएंगे वॉइस मैसेज
शहरों के हिसाब से 22 और 24 कैरेट सोने के दाम – Gold Price Today
- लखनऊ – 67,590 – 73,720
- गाजियाबाद – 67,590 – 73,790
- नोएडा – 67,590 – 73,720
- मेरठ – 67,590 – 73,720
- आगरा – 67,590 – 73,720
- अयोध्या – 67,590 – 73,720
दोस्तों यदि आप सोना खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना आवश्यक है सोना खरीदने के पूर्व आपको तुरंत रिटर्न नहीं मिलता हालांकि यह भविष्य में काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है अपनी आर्थिक स्थिति का आकलन करते हुए आप निवेश का चयन कर सकते हैं।