Haier Solar AC: आज पुरे भारत देश में भीषण गर्मी का प्रकोप है, जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। आज देश के कई हिस्सों में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हो गया है कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलने के बारे में 10 बार सोच रहा है की बहार जाऊ कि नहीं गर्मी ऐसे पड़ रहा है घर के कूलर और पंखा काम नहीं कर रहे है ये जिसके वजह से लोगो को और समस्या हो रही है। ऐसे में अगर आप भी AC लेने के बारे में सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद है।
गर्मी से परेशान हो चुके हैं घर में कूलर पंखा काम नहीं कर रहा है और AC लगाने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके साथ Haier कंपनी के सोलर AC बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आपके बिजली बिल के साथ-साथ काफी किफायती है इसमें आपको ना तो बिजली लगेगा और गर्मी से भी बच सकते हैं Haier Solar AC लगवा सकते हैं जो काफी किफायती है और इसके फीचर काफी शानदार हैं।
Haier Solar AC
भारतीय बाजार में आपको कई कंपनी के AC दिखाई देंगे जो काफी शानदार फीचर के साथ देखने को मिल जायेगा लेकिन Haier Solar बाकि AC के मुकाबले काफी बेहतरीन है और इसे काफी कम कीमत पर लगा सकते है भारतीय बाजार में कई तरह के AC मिल रहे है आप अपने पसंद और बजट के अनुसार AC लगा सकते है।
इन्हे भी पढ़ें : गरीबों के बजट में फिट छुपा रुस्तम प्लान, अनलिमिटेड कालिंग के साथ ढेरों सुविधाएं
Haier कंपनी के इस AC में Air Purifier के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी इस्तेमाल किया गया है कंपनी की तरफ से आपको तजा हवा के साथ-साथ बैक्टीरिया और कीटाणुओं को पूरी तरह से समाप्त करने की भी क्षमता इसमें कंपनी की तरफ से मिल रहा है कंपनी की तरफ से ₹42000 में स्क्रिप्ट सोलर एयर कंडीशन मिल रहा है जिसे आप आसानी से ₹9000 की ईएमआई पर लगवा सकते हैं।