नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की फिलिप कैपिटल द्वारा जानकारी में बताया गया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के अंतिम चरणों पर वोटिंग के आधार पर भारतीय जनता पार्टी के सिनेरियो में लगभग 300 सीट उपलब्ध है और एनडीए में 340 सीट का योग बना हुआ है ऐसे में अब ब्रोकरेज द्वारा बताया गया की पॉलिसी के अंतर्गत कम्युनिटी और नियमित को बरतने के लिए पॉजिटिविटी मिलने वाली है।
Phillip Capital
रिपोर्ट में फिलिप कैपिटल द्वारा अपनी जानकारी सांझ करी और वोटिंग के आधार पर बताया गया कि ब्रोकरेज का मानना है पॉलिसी के तहत कम्युनिटी और नियमत्ता के लिए लॉन्ग टर्म स्टेंस पॉजिटिव मिलने वाला है। जिसके तहत ब्रोकरेज की सुविधा में 325 से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी और 360 से एनडीए वाले सीनियर में काफी तेजी से उछाल हो सकती है।
फिलिप्स कैपिटल एक स्थिर सिनेरियो को पेश किया है
जहां पर ब्रोकरेज द्वारा बताया गया कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलता है लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनती है तो शेरों में भारी बिकवाली होने की संभावना है इसके साथ ही गैर एनडीए सरकार की सत्ता में किसी भी प्रकार की संभावना बनती हुई नजर नहीं आ रही है।
इन्हे भी पढ़ें : चुनाव होते ही आसमान छू लेंगे ये 4 दमदार Cement Stocks, अभी Portfolio में करें शामिल…पकड़ेंगे तेज रफ्तार
अब बात करते हैं उन फिलिप्स कैपिटल के स्टॉक की जिन्हें एक साल का नजरिया काफी पॉजिटिव मिला। इस स्टॉक में बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे Muthoot Finance, Ultra-Tech, Siemens, Hero MotoCorp, TVS Motor, Divi’s Labs, State Bank of India, Bank of Baroda, Canara Bank, Power Finance Corporation, Rural Electrification Corporation, Shriram Finance इत्यादि के स्टॉक मौजूद है और इसके साथ ही जिंदल सा आरती इंडस्टरीज जैसे कुछ स्टॉक और मौजूद है।
नियमित्ता स्टाॅक की बात की जाए तो MAS Financial, Infosys, HCL Tech, Persistent, KPIT Tech, Reliance Industries, GAIL, Ambuja Cements, JK Cement and L&T के साथ-साथ अन्य HDFC Bank, Ashok Leyland, ICICI Bank, SBI, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finance, Sundaram Finance इत्यादि प्रकार के स्टॉक मौजूद है।