WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो 2 स्कीम से बन जाओगे करोड़पति, 5000 की SIP ने बना दिया 5 करोड़

Best Mutual Fund Scheme: पुराने म्युचुअल फंड स्कीम के तहत शामिल टाटा लॉज एंड मेडिकल फंड द्वारा ₹5000 की मंथली SIP को 5 करोड रुपए में बदल दिया है। जगह लगभग 31 साल यह पुरानी स्कीम पर 16 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिला है।

Best Mutual Fund Scheme

यदि आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप अपने लक्ष्य को अग्रसर करिए क्योंकि म्युचुअल फंड के जरिए आप अधिक समय के लिए निवेश को शुरू कर सकते हैं जहां पर देश की सबसे पुरानी म्युचुअल फंड कंपनीटाटा लार्ज एंड मिडकैप फंड (Tata Large & Midcap Fund) का रिटर्न लगभग 5 करोड़ पर या पहुंचा है यह SIP मात्र ₹5000 महीने से शुरू हुई थी और आज यहां 16 प्रतिशत फीसदी दी के अनुसार 5 करोड़ पर जा पहुंची है।

इन्हे भी पढ़ें : जिओ ग्राहकों के लिए सुविधाजनक प्लान! मात्र 123 रुपए में मिल रहे अनेकों फायदे

फंड की जानकारी

कैटेगिरी: लार्ज एंड मिडकैप,इस SIP की कुछ जानकारियां लॉन्च डेट: 31 मार्च 1993 ,लॉन्‍च के बाद से एकमुश्त रिटर्न: 13.30% सालाना,कम से कम निवेश: 5000 रुपये,कम से कम SIP: 100 रुपये मंथली।एक्सपेंस रेश्यो: 1.79% (30 अप्रैल, 2024 तक), कुल एसेट्स: 7,204 करोड़ (30 अप्रैल, 2024 तक)।

सबसे अच्छा और बुरा साल

टाटा लॉन्च इन मिड कैप फंड के द्वारा 31 मार्च 2020 से 23 मार्च 2021 तक का सफर अच्छा रहा और इसके दौरान 92.37 प्रतिशत रिटर्न प्राप्त हुआ इसके साथ ही बुरा समय 22 मार्च 2019 से लेकर 23 मार्च 2020 तक का रहा जिसमे – 26.55 % रिटर्न प्राप्त हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment