हेलो दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है आज कल बाइक्स, स्कूटी, कार, ऑटो, बस ये सभी हमारी जिंदगी के बहुत इम्पोर्टेन्ट भाग बन गये हैं। इनके बिना जिंदगी रुक सी जाती है। इसलिए आज लगभग हर घर में बाइक्स, स्कूटी या कार देखने को मिल जाते हैं।
लेकिन कभी – कभी ऐसे हालात बन जाते हैं कि आपको अपने गाड़ी या किसी और के गाड़ी की पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो अब आप अपने घर में बैठे – बैठे अपने फोन से या लैपटॉप से किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि गाड़ी के नंबर से गाड़ी व गाड़ी के मालिक की पूरी जानकारी कैसे निकाली जाती है। जैसे कि –
- गाड़ी का नाम
- गाड़ी के मालिक का नाम व पता
- गाड़ी कौन से RTO में रेजिस्टर्ड है
- गाड़ी का फिटनेस
- गाड़ी का प्रदूषण
- गाड़ी का इन्सुरेंस आदि अन्य जानकारियां।
तो चलिए आपको इसकी पूरी प्रोसेस बताते हैं।
किसी भी गाड़ी के नंबर से चेक करें मालिक का नाम और मोबाइल नंबर, घर बैठे ऑनलाइन
दोस्तों कई बार आपको गाड़ी का नंबर तो पता होता है पर लेकिन उसकी पूरी जानकारी आपको पता नई होती है या जिंदगी में कभी ऐसी स्थिति बन जाती है जैसे कि
- आपको किसी गाड़ी पर संदेह हो।
- कोई गाड़ी एक्सीडेंट करके भाग रहा हो।
- कोई गाड़ी किसी दुर्घटना का शिकार हो गया हो।
- अगर आप कोई सेकंड हैन्ड गाड़ी ले रहे हैं।
तो इन सब हालातों में अगर आपको गाड़ी के नंबर से उसके मालिक की पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप घबराइए नहीं। इसका समाधान हम आपको बताते हैं।
किसी भी गाड़ी की जानकारी आप दो तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। पहला एम परिवहन (mParivahan) की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से दूसरा एम परिवहन (mParivahan) एप के माध्यम से। नीचे हम आपको एक एक करके बताते है कि आप इन दोनों तरीकों से किसी भी गाड़ी की जानकारी कैसे निकाल सकते है वो भी घर बैठे –
- पहला तरीका – mParivahan की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से
- दूसरा तरीका – mParivahan एप के माध्यम से
किसी भी गाड़ी के नंबर से चेक करें मालिक का नाम और मोबाइल नंबर, घर बैठे ऑनलाइन
पहला तरीका
mParivahan की आधिकारिक वेबसाईट https://parivahan.gov.in के माध्यम से किसी भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त करने का तरीका –
- पहला स्टेप : – सबसे पहले आपको अपने मोबाईल के ब्राउजर में या अपने कंप्युटर के ब्राउजर में mParivahan की आधिकारिक वेबसाईट https://parivahan.gov.in ओपन करना है।
- दूसरा स्टेप : – अब यहाँ आपको RC Status का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी।
- तीसरा स्टेप : – नई विंडो में अब आपको सबसे पहले गाड़ी नंबर फिल करना है उसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को फिल करके Vahan Search पर क्लिक करें।
Vahan Search पर क्लिक करते ही गाड़ी की पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।
किसी भी गाड़ी के नंबर से चेक करें मालिक का नाम और मोबाइल नंबर, घर बैठे ऑनलाइन
दूसरा तरीका
किसी गाड़ी की पूरी जानकारी आप mParivah एप की सहायता से भी प्राप्त कर सकते हैं। जिसका प्रोसेस नीचे दिया गया है –
- पहला स्टेप : – सबसे पहले आपको mParivahan का एप अपने मोबाईल में इंस्टॉल करना होगा।
- दूसरा स्टेप : – आपको प्ले स्टोर से mParivahan का एप अपने फोन में इंस्टॉल करना है।
- तीसरा स्टेप : – आप आपको एप ओपन करना है, होम पेज पर आते ही आपको RC सेलेक्ट करना है।
- चौथा स्टेप : – यहाँ ” विवरण के लिए आरसी संख्या डालें “(Enter vehicle Number) पर आपको गाड़ी नंबर डाल कर आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे – गाड़ी किस के नाम पे रेजिस्टर्ड है, कौन से RTO में गाड़ी रेजिस्टर्ड है, गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट कब तक का बना है, गाड़ी का फिटनेस कब तक है, गाड़ी का बीमा कब खत्म हो रहा है, गाड़ी पर लगे चालान आदि।